हापुड़, नवम्बर 14 -- क्षेत्र के गांव नयागांव इन्यातपुर निवासी महिला ने अपने रिश्तेदार पर उधार रुपये लेकर गिरवी रखे गए जेवर हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी गीता ने बताया कि 2 जुलाई 2022 को उसने अपने ही एक रिश्तेदार पर कुछ जेवर गिरवी रखते हुए 50 हजार रुपये उधार लिए थे। पीड़िता ने बताया कि उसने अपने निर्धारित समय पर ब्याज भी दिया, अब उस पर रुपये हो गए तो उसने रिश्तेदार को रुपये वापस करने के लिए कहा तो रिश्तेदार ने असल रकम के अलावा करीब 1 लाख रुपये का ब्याज देने की बात कहीं। उनकी बात सुनकर पीड़िता दंग रह गई। पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी रिश्तेदार ने जेवर देने से मना कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई ...