श्रावस्ती, फरवरी 16 -- श्रावस्ती। इकौना थाने के कंजड़वा निवासी निब्बू लाल ने अपने रिश्तेदार पर घर में चोरी करने का आरोप लगाया है। थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि शनिवार को वह अपने खेत में गन्ना काटने गया था। देर शाम घर लौटा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है और बाक्स में रखा एक लाख नगद व जेवर गायब है। उसके सगे रिश्तेदार ने चोरी को अंजाम दिया है। तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार दूबे ने बताया कि परिवार में आपस में कुछ विवाद हुआ था। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला लगता है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...