प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज के धूमनगंज के टीपी नगर के प्रमोद मिश्र को साइबर अपराधियों ने फर्जी फेसबुक आईडी पर उनके रिश्तेदार की फोटो लगाकर एक लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद विदेश में फंसने का झांसा देकर 1.70 लाख रुपये की और मांग की गई। साइबर ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। टीपी नगर निवासी प्रमोद मिश्र ने तहरीर में बताया कि उनके भाई का साला विदेश में इंजीनियर है। उसकी फोटो लगी फेसबुक आईडी से मैसेज आया और 6.15 लाख रुपये बैंक खाते में भेजने की स्लिप भेजकर चौबीस घंटे में ट्रांसफर होने का विश्वास दिलाया। थोड़ी देर बाद उसकी कंपनी में पासपोर्ट जब्त करने का मैसेज भेजा। फिर रामजी नामक एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि एक लाख रुपये भेजो, नहीं तो साले को 15 साल तक जेल में रहना पड़ेगा। इस पर विश्वास कर प्रमोद ...