कौशाम्बी, अगस्त 21 -- चरवा थाना क्षेत्र के काजू निवासी दिनेश कुमार पुत्र माधव प्रसाद ने बताया कि उसकी फुफुआ सास संदीपन घाट इलाके के कशिया पूरब में रहती हैं। पिछले दिनों पत्नी-बच्चे घूमने के लिए उनके यहां गए थे। पीड़ित की मानें तो बुधवार को वह पत्नी-बच्चों को बुलाने गया था। वहां वहीं के रहने वाले सगे भाई मनोज व मोहन पुत्र छितानी ने अपने साथी संतलाल निवासी बीरनपुर के साथ मिलकर अकारण गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पिटाई कर दी। एसओ शशिकांत मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...