बागपत, जुलाई 18 -- क्षेत्र के सांकरौद गांव में रिश्तेदारी में आई बंथला गांव की महिला को हमला कर घायल कर दिया गया। उसके बचाव में आए युवक की भी पिटाई की गई। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। गाजियाबाद के बंथला गांव की रहने वाले महिला रेनू गुरुवार सुबह सांकरौद गांव में रिश्तेदारी आई थी। वहां किसी बात को लेकर उसके और रिश्तेदारों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी में उत्तेजित होते हुए रिश्तेदारों ने रेनू पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें वह घायल हो गई। उसके बचाव में आए युवक दीपक की भी हमलावरों ने पिटाई कर डाली। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की तहरीर मिल गई हैं। घायल रेनू और दीपक को अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...