गाज़ियाबाद, अप्रैल 21 -- मोदीनगर। एक गांव निवासी युवती पर मनचला रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रहा है। सोमवार को युवती ने मोदीनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी है। एक युवक लगातार फोन कर अभद्रता करता है और रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर आरोपी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...