मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- रिश्ता टूटने से परेशान चल रहे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले युवक ने पहले एक वीडियो बनाया जिसमें अपने मोहल्ले के तीन युवकों पर आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे वीडियो वायरल की पुष्टि नहीं करता है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मदीना कालोनी निवासी अनस का शव शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर के जंगल में आत्महत्या कर ली। परिवार के लोग पुलिस को सूचना देकर शव को लेकर घर पर आ गए। बताया गया है कि आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उसने मोहल्ले के तीन लोगों पर आरोप लगाए हैं। बताया गया कि मोहल्ले के एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग था, जि...