गोरखपुर, सितम्बर 8 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के एक युवक ने रिवाल्वर सटाकर बट से मारने-पीटने का आरोप लगाया है। गोला पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गौर निवासी राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि परिवार के जीविकोपार्जन के लिए जेसीबी मशीन लिया खरीदा हूं। जिसे किराये पर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता हूं। जब काम खत्म हो जाता है तो वापस पुनः अपने दरवाजे पर लाकर खड़ा कर देता हूं। गांव के ही शिवम सिंह, उनके पिता कुंवर सिंह ने रोककर गाली देने लगे और मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...