लखनऊ, मई 27 -- मोहनलालगंज। संवाददाता शौक के लिए अवैध रिवाल्वर लगाकर घूम रहे किशोर को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किशोर को रिवाल्वर कहां से मिली पुलिस पड़ताल कर रही है। फिलहाल किशोर का कोई आपराधिक इतिहास पुलिस को नहीं मिला है। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि फत्तेखेड़ा से जबरौली मार्ग पर पुलिस को देखकर एक प्लाटिंग साइड के पास घूम रहा किशोर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर जब पकड़ा तो उसकी कमर में देशी रिवाल्वर लगा हुआ था। फिलहाल उसमें बुलेट नहीं थी। पूछताछ में पता चला कि शौक के लिए कमर में रिवाल्वर लगाकर गांव में घूमता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...