जौनपुर, नवम्बर 6 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक युवक को लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक का रिवाल्वर के साथ वीडियो वायरल हो रहा था। मामले को संज्ञान में आने पर जांच के बाद आरोपी युवक एहतेशाम पुत्र हिसामुद्दीन निवासी भुड़कुड़हा को गिरफ्तार किया गया। शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के यहां भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...