गिरडीह, फरवरी 17 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के नावाडीह मंदिर स्थित तालाब के पास शनिवार देर रात्रि मोटरसाइकिल, मोबाइल व पैसे को रिवाल्वर की बल पर छीनने का मामला प्रकाश में आया है। हीरोडीह थाना क्षेत्र के चुंगलखार पंचायत के दुर्गेशरण निवासी मनोज कुमार ने धनवार थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है। दिए गए आवेदन में कुमार ने कहा है कि वह धनवार बाजार में बटन की दुकान चलाते हैं। प्रत्येक दिन की भांति शनिवार रात्रि नौ बजे हीरोडीह थाना क्षेत्र के दुर्गेशरण अपनी बाइक से जा रहा था। इसी बीच तालाब के मेढ़ के पास तीन लोग घात लगाए बैठे हुए थे। उनमें से एक ने मेरी मोटरसाइकिल की सीट पर जोर से डंडे से प्रहार कर दिया जिससे मैं भयभीत हो गया। इसके बाद वेलोग मेरी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और मुझे जमीन पर पटक दिया तथा उसमें से दो लोग मेरे दोन...