आरा, जुलाई 11 -- आरा। टाउन थाने की पुलिस ने देसी रिवाल्वर और मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी गौसगंज निवासी भगवान सिंह का पुत्र गोविंद सिंह है। उसे गुरुवार की शाम गौसगंज मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पुलिस ने एक देशी रिवाल्वर और दो मोबाइल बरामद किये गये हैं। एसपी राज की ओर से शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गौसगंज मोहल्ले में एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ दिखा है। उसके बाद पुलिस तत्काल गौसगंज मोहल्ला पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास एक रिवाल्वर और दो मोबाइल बरामद किया। मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं हथियार के बारे में पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज ...