बरेली, जनवरी 30 -- साइबर ठगों ने रिवार्ड प्वाइंट का लिंक भेजकर एक व्यक्ति के खाते से करीब दो लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर के गांव इटौआ सुखदेवपुर निवासी सुमित कुमार गुप्ता का कहना है कि पिछले साल नवंबर में उनके मोबाइल पर आरबीएल बैंक के रिवार्ड प्वाइंट से संबंधित मैसेज आया। इस मैसेज में अवार्ड को रिडीम करने के लिए एक लिंक दिया गया था। उन्होंने लिंक पर जैसे ही क्लिक किया तो पहली बार में 1.98 लाख और दूसरी बार में 1.05 लाख रुपये उनके खाते से निकल गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना आरबीएल बैंक और साइबर थाने में दी। मगर अब तक उनकी रकम वापस नहीं आई है और बैंक रकम लौटाने का दबाव बना रहा है। इस पर उन्होंने थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...