बक्सर, दिसम्बर 9 -- जांच जिले में 12 नई एएनसी साइट पर हुई सेवा शुरू, सुरक्षित प्रसव पर फोकस ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को जांच का लाभ मिलेगा बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं को लगातार अनुमंडल व सदर अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसी कड़ी में पहली बार पीएचसी, एपीएचसी और यूपीएचसी को भी नियमित प्रसव पूर्व जांच के लिए अधिकृत किया गया है। जिससे जिले में सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही मातृ मृत्यु दर में कमी लाने का भी प्रयास होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत पूरे बिहार में 568 नई साइटें चिह्नित की गई हैं। इनमें से 12 बक्सर जिले को आवंटित हुई हैं। इसमें विशेषज्ञ चिक...