मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। महिला सशक्तिकरण की दिशा में मुंगेर जिले में 18 अप्रैल से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम के तहत अब तक 6 संवाद रथों के माध्यम से प्रतिदिन 12 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला जन सम्पर्क कार्यालय के अनुसार, इस अभियान में हजारों जीविका दीदियों और महिलाओं ने भाग लेकर अपनी समस्याएं, आकांक्षाएं एवं सुझाव साझा किए हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव जुटाना है। इसी क्रम में रविवार को संग्रामपुर, धरहरा एवं हवेली खड़गपुर प्रखंडों में आयोजित संवाद कार्यक्रमों में महिला समूहों की दीदियों ने ग्राम विकास के लिए संगठन भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं कुटीर उद्योग आदि जैसी विकास से जुड़ी कई अहम मांगें रखीं। संग्रामपुर के रतनपुरा...