रामगढ़, मार्च 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित शास्त्री पार्क में 8 मार्च से चार दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने वाला है। इसमें श्रीधाम वृंदावन के आचार्य कुंजबिहारी शुक्ल भगवान श्रीकृष्ण के अलौकिक और अद्भुत लीलाओं का आनंदमयी वर्णन करेंगे। यहां कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इसे लेकर स्थानीय श्रद्धालुगण काफी उत्साहित हैं। बताया गया कि भागवत कथा वाचन संध्या 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति ने सभी धर्मानुरागियों से इसमें शामिल होकर कथा वाचन का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...