रामगढ़, फरवरी 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित इमलीगाछ पंचायत में डीएमएफटी मद से पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है। बजरंग चौक से मोती सिंह के घर तक 77 लाख 22 हजार की लागत से बनने वाले पथ का शिलान्यास मंगलवार को विधायक रोशनलाल सिंह ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है। उक्त पीसीसी पथ के निर्माण से पंचायत के लोगों को काफी सहूलियत होगी। शिलान्यास के अवसर पर योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, राजू मल्होत्रा, विनय भगत, जेपी पांडेय, सरोज सिंह, अनूप कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...