पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- डीडीहाट। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पर्यटन विभाग व हिमानी एडवेंचर डीडीहाट के ओर से रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने हरी झंडी दिखाकर रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का शुभांरभ किया। इस मौके पर कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि जिला पर्यटन विभाग के ओर से अनुसूचित जाति के 15 छात्रों को गोरी व काली नदी में जौलजीवी से हंसेश्वर तक रिवर रन कराकर उन्हें आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य ने कहा कि पर्यटन विभाग हर वर्ष विभिन्न मदों से छात्र-छात्राओं को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण देता है। जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में राफ्टिंग को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग शीघ्र ही योजना ब...