प्रयागराज, जुलाई 11 -- झूंसी। गंगा-यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ने से झूंसी के तटवर्ती इलाकों में रहने वालों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह नदियों का पानी झूंसी की ओर बने गंगा रिवर फ्रंट रोड पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि जलस्तर बढ़ने की यही रफ्तार रही तो शनिवार तक हेतापट्टी मार्ग तक पानी पहुंच जाएगा। गंगा का पानी कोहना, हवेलिया, छतनाग, बादरा, सोनवटी, हेतापट्टी गांव के नीचे तक पहुंच गया है। पानी की रफ्तार ने झूंसी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ-साथ किसानों की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि बाढ़ की वजह से हर साल इन इलाकों में सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है वहीं पानी हेतापट्टी मार्ग पर आने से आवागमन भी प्रभावित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...