लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमती रिवर फ्रंट पुल पर बुधवार शाम चलती कार में आग लग गई। हादसे के वक्त कार में ड्राइवर समेत तीन लोग थे। बोनट से धुआं निकलते देख ड्राइवर ने सड़क किनारे कार खड़ी कर दी। कार में निजी कम्पनी के दो कर्मचारी भी सवार थे जो समय रहते बाहर निकल आए। सूचना डॉयल 112 पर दी गई। इस दौरान 1090 से रिवर फ्रंट की तरफ आने वाले रास्ते पर जाम लग गया। करीब 20 मिनट बाद हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। डालीबाग से उजरियांव जा रहे थे कार सवार माल एवेन्यू निवासी ड्राइवर निजाम जेपी कम्पनी में काम करते हैं। बुधवार शाम वह विजय कुमार व एक अन्य कर्मचारी के साथ कार से गोमतीनगर उजरियांव जा रहे थे। 1090 चौराहे से रिवर फ्रंट पुल पर पहुंचे थे, तभी बोनट से धुआं उठता दिखाई पड़ा। निजाम ने आम्बेडकर गोमती पार्क के पास ...