प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज। प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। संगम के कछार और गंगा पथ पर कब्जा जमाने के बाद गंगा अब नागवासुकि मंदिर के सामने रिवर फ्रंट रोड पर पहुंच गई हैं। मंदिर के सामने बीती रात गंगा में बढ़ा पानी रिवर फ्रंट रो़ड पर पहुंचा। गंगा पथ की तरह रिवर फ्रंट रोड पर भी वाहनों का आवागमन रोका गया है। बक्शी बांध से रिवर फ्रंट ढलान पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। अब गंगा के संगम क्षेत्र स्थित बड़े हनुमान मंदिर में प्रवेश करने की संभावना है। बाढ़ का पानी गंगा के कछारी इलाके की आबादी की तरफ बढ़ रहा है। सोमवार शाम चार बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 80.81 मीटर, छतनाग 80.26 मीटर और नैनी मं यमुना का जलस्तर 80.97 मीटर रहा। फाफामऊ में गंगा का जलस्तर पांच सेमी प्रति घंटा बढ़ा रहा था। नैनी में यमुना में लगभग डेढ़ सेम...