पौड़ी, मई 13 -- जिले के बीरोंखाल ब्लाक के ग्राम पंचायत बवांसा मल्ला निवासी युवा नागेंद्र सिंह ने रिवर्स पलायन कर स्वरोजगार अपनाकर अन्य युवाओं के लिए मिसाल पैदा की है। नागेंद्र ने रिवर्स पलायन कर मुर्गी पालन अपना स्वरोजगार करते हुए अपनी आर्थिकी मजबूत की है। कोरोना काल के दौरान नागेंद्र सिंह देहरादून से गांव वापस आए थे। गांव आकर उन्होंने स्वरोजगार की ठानी। उन्होंने शुरूआती दौर में 1500 चूजे खरीद कर मुर्गी पालन शुरू किया। इससे उनकी ठीकठाक आमदनी हुई। खंड विकास अधिकारी जयपाल सिंह पयाल ने बताया कि नागेंद्र की मेहनत को देखते हुए मनरेगा के तहत 40 हजार रुपये से मुर्गीबाड़ा का निर्माण कराया गया। जबकि बॉयलर फार्म योजना में उन्हे अनुदान के रूप में 60 हजार रुपये दिए गए। वहीं, रिवर्स पलायन कर स्वरोजगार अपनाने वाले युवा नागेंद्र बताते हैं कि एक चक्र में ल...