महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सेंट जोसेफ स्कूल चौक रोड धनेवा धनेई में चल रहे चार दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाया। सीनियर वर्ग के 400 मीटर रिले रेस में बालक और बालिका वर्ग में मैरून हाउस ने बेहतर प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ने सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा बाजार के प्रबंधक ओए जोसेफ से खिलाड़ियों को मेडल व प्रताण पत्र देकर उनकी हौसला आफजाई की। प्रबंधक सीजे थॉमस ने कक्षा दस और 12 के विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन कर बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित किया। जूनियर बालक वर्ग 400 मीटर रिले रेस में येलो हाउस बालिका वर्ग में ब्लू हाउस ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मैरून हाउस ने येलो हाउस को हराकर विजेता रहा। क्रिकेट प्...