गुड़गांव, अप्रैल 14 -- गुरुग्राम। रिलेशनशिप में रह रहे युवक पर महिला और उसके बेटों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल को सेक्टर-10 अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। वहीं मामले में पुलिस ने कुछ घंटों के दरमियान महिला और उसके बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी के रहने वाले संजय गाबा ने बताया कि वह करीब तीन साल से नीतू वर्मा व उसके दो बच्चों के साथ रिलेशनशिप में रहते हैं। जिस मकान में वह रहते हैं वह किराए का है। उन्होंने पुलिस को बताया कि करीब 12 दिन से नीतू उसे घर से चले जाने के लिए कह रही है। इस पर उन्होंने नीतू को बताया कि वह एक कमरे का मकान देख...