देवघर, सितम्बर 14 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर में रिलायंस जियो मोबाइल टावर से अज्ञात चोरों द्वारा दो महंगी बैटरियों की चोरी कर ली गई है। मामले में कंपनी के टेक्नीशियन राजेश कुमार सिंह, पिता मोतीलाल सिंह, निवासी ग्राम तियारा, पोस्ट मनोहरपुर, थाना राजपुर, जिला बक्सर, बिहार ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिक्र है कि वर्तमान में रिलायंस जियो कंपनी में देवघर क्षेत्र में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। 11 सितंबर की सुबह कंपनी मुख्यालय से सूचना प्राप्त हुई कि टावर संख्या-1 बीआर, डीजीएचआर, इएनबी- 9044, जो शिवनगर, काली बाड़ी में है, तकनीकी कारणों से बंद है। जब मौके पर पहुंचे, तो देखा कि टावर के ओडीसी का ताला टूटा था और उसमें लगी दो बैटरियां चोरी हो चुकी थीं। चोरी गई बैटरियों की कुल कीमतRs.1 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई ...