बगहा, अगस्त 8 -- बेतिया । मझौलिया थाना क्षेत्र के मोहदीपुर में स्थित रिलायंस जिओ नेटवर्क साइट से अज्ञात चोरों ने दो लाख 85 हजार रुपये मूल्य के सामान को चुरा लिया है। साइट के तकनीशियन मझौलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया निवासी सतीश कुमार सिंह ने मझौलिया थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। घटना एक अगस्त की है। एफआईआर पाँच अगस्त को दर्ज हुई है । एफआईआर में सतीश कुमार सिंह ने बताया है कि एक अगस्त की रात वे नियमित चेकअप के लिए साइट पर गए। वहां गए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा है। चोरों ने वहां से प्रोसेसर यूनिट, ऑप्टिकल ट्रांसीवर गायब कर दिया था। जिसकी कीमत लगभग दो लाख 85 हजार रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...