आगरा, नवम्बर 7 -- इटावा में 4 से 6 नवंबर तक खेल विभाग द्वारा प्रदेशीय समन्वय राज्यस्तरीय सीनियर बालक/ बालिका वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आगरा मंडल की टीम में शामिल रिया और सोनम ने झांसी की अदिति और हरिनंदनी को 30-20 हराकर युगल में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। बालिकाओं के पदक विजेता प्रदर्शन पर शुक्रवार को आरएसओ संजय शर्मा ने पदक विजेता बालिकाओं व कोच अनुज कपूर को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...