बरेली, फरवरी 25 -- नवाबगंज। मिशन शक्ति के तहत एशियन विधि एवं न्यायिक विज्ञान महाविद्यालय की विधि की छात्रा रिया गुप्ता एक दिन की तहसीलदार बनी। उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। सोमवार को छात्रा रिया गुप्ता मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिन की तहसीलदार बनी। नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में उन्होंने तहसीलदार कार्यालय में फरियादियों की शिकायतें सुन उनके निस्तारण के आदेश दिए। वहीं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कोर्ट और प्रशासनिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने सीओ कार्यालय पहुंचकर पुलिस की कार्य प्रणाली को जाना। इस दौरान महाविद्यालय के एमडी नंद किशोर श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, प्रीति गंगवार, नाव्या, प्रशांत, पुष्पेन्द्र, सोनाली आदि लोग मौजूद रहे। फोटो - तहसीलदार कार...