हमीरपुर, नवम्बर 21 -- रुआ सुमेरपुर, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा ने एकता यात्रा (रन ऑफ यूनिटी) का छह किमी की पद यात्रा की गई। इसके बाद पशुबाजार में जनसभा हुई। विधानसभा स्तरीय आयोजन के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आजादी के बाद देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की एकता के लिए दृढ़ता के साथ फैसला लिया और सभी रियासतों को शामिल किया। उनके इस कदम पर वह लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध हो गए। प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके निवर्तमान सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति, जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सेंगर, बालमुकुंद शुक्ला, पूर्व विधायक युवराज सिंह, बृजकिशोर गुप्ता, सरस्...