सीतापुर, नवम्बर 22 -- हरगांव, संवाददाता। कार्तिक मेला महोत्सव में चल रहे राष्ट्रीय एकता विराट दंगल में शनिवार को पहलवानों ने दमखम दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पहली कुश्ती में ब्लैक कोबरा पहलवान और रियान पहलवान के बीच हुए कड़े संघर्ष में रियान पहलवान बाजी मारी। दूसरी कुश्ती में दीपक पहलवान व वीर बहादुर पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। तीसरी कुश्ती में रियान पहलवान और जीवन पहलवान के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें जीवन पहलवान ने जीत हासिल की। चौथी कुश्ती बिच्छू पहलवान और जीवन पहलवान के बीच हुई। बिच्छू पहलवान ने शानदार दांव लगाकर जीवन पहलवान को हराया। पांचवीं कुश्ती में रियान पहलवान और राजेंद्र पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। छठे और अंतिम मुकाबले में सोनू पहलवान और एमपी पांडे बराबरी पर रही। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान...