फरीदाबाद, जनवरी 31 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददता। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने निवेशकों से धोखाधड़ी के आरोप में रियल स्टेट कंपनी एसआरएस लिमिटेड के निदेशक विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि आरोपी ने निवेशकों को गुमराह कर सस्ते दाम पर प्लॉट/फ्लैट देने का झांसा देकर ठगी की है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताय कि एसआरएस ग्रुप की ओर से फरीदाबाद में लोगों के साथ प्लॉट/फ्लैट बेचने के नाम पर ठगी की गई। इसे लेकर एसआरएस ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद के कई थानों में एफआईआर लोगों की शिकायत पर दर्ज की गई। आर्थिक अपराध शाखा की टीम इन मामलों में जांच कर रही है। एसआरएस लिमिटेड कंपनी भी एसआरएस ग्रुप की ही मुख्य कंपनी है, जिसके खातों में ठगी का पैसा लिया गया। सेक्टर-31 थान...