रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर। सोशल मीडिया पर एक महिला ने खुद को रियल एस्टेट सीईओ बताकर युवक से 2.31 लाख रुपये की ठगी कर ली। सिंह कॉलोनी निवासी प्रदीप सक्सेना पुत्र सन्तोष कुमार सक्सेना ने बताया कि 19 सितंबर को फेसबुक में एक अज्ञात महिला सानवी पटेल ने उनसे संपर्क किया। महिला ने खुद को गुरुग्राम की रियल एस्टेट कंपनी की सीईओ बताया और शेयर ट्रेडिंग कर अच्छा मुनाफा करने का झांसा दिया। उसने महिला को 2.31 लाख भेजे थे। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...