लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ, संवाददाता चिनहट पुलिस ने भूमैक्स रियल एस्टेट फर्म संचालिका के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। आरोपित ने पति के साथ मिल कर दो लोगों से करीब 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि गोयल हाइट्स निवासी कंचनराय ने पति प्रेमचंद्र राय के साथ रियल एस्टेट फर्म बनाई थी। प्लॉट देने का झांसा देते हुए आरोपितों ने हुसैनगंज निवासी डॉ. अजय कुमार से करीब 12 लाख और विश्वासखंड निवासी अजंली उपाध्याय से करीब दस लाख रुपये लिए थे। दोनों को ही जमीन नहीं दी। वर्ष 2023 में आरोपितों के खिलाफ चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रेम चंद्र राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पति के पकड़े जाने के बाद से ही कंचनराय फरार है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के फ्लैट पर कुर्की की कार्रवाई किए जाने का...