लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर कोतवाली में इवांका इंफ्रा निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपित ने प्लॉट देने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए थे। त्रिवेणी नगर निवासी डॉ. विजय विश्वकर्मा के मुताबिक जमीन खरीदने के सिलसिले में गोमतीनगर विश्वासखंड निवासी प्रद्युम्न शुक्ल से बात हुई थी। जो इवांका इंफ्रा का संचालन करता है। आरोपित ने किस्तों में प्लॉट देने का दावा किया। भरोसा हासिल करने के लिए प्रद्युम्न ने जमीन के कागज दिखाए। आरोपित ने रेरा में रजिस्ट्रेशन होने का दावा भी किया था। प्रद्युम्न की बात पर विश्वास कर डॉ. विजय विश्वकर्मा ने 10 लाख रुपये जमा किए। रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प और वकील की फीस के लिए 25 हजार रुपये दिए। इसके बाद भी जमीन नहीं मिली। पूछताछ करने पर आरोपित गाली गलौज करने लगा। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने गोमतीनग...