लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड कोतवाली में एलपीडा होम्स निदेशक के खिलाफ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपित ने एजेंटों की मदद से प्लाट देने के बदले रुपये लिए थे। वहीं, जानकीपुरम कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गाजीपुर मोहम्मदाबाद निवासी विनोद चौहान ने कार्मशियल प्लॉट खरीदने के लिए एलपीडा होम्स के एजेंट अनूप कुमार सिंह से वर्ष 2020 में सम्पर्क किया था। विभूतिखंड स्थित दफ्तर में मुलाकात हुई। कम्पनी निदेशक उद्देश्य तिवारी ने बताया कि कार्मशियल प्लॉट कम दाम में मिल रहा है। कुछ ही दिनों में कीमत दोगुनी हो जाएगी। उद्देश्य और एजेंट अनूप की लुभावनी स्कीम में फंस कर विनोद ने दो प्लॉट बुक कराए थे। जिसके लिए करीब 27 लाख रुपये टुकड़ों में दिए। पर, उन्हें प्लॉट नहीं मिला। इस बीच एलपीडा हो...