लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। आलमबाग कोतवाली में व्यापारी ने रियल एस्टेट फर्म संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने फ्लैट देने के बदले 20 लाख रुपये लिए थे। आर्यनगर निवासी व्यापारी गुरमीत सिंह ने फ्लैट खरीदने के लिए अंबर इंफ्राटेक के निदेशक सैफ और दीपक कपूर से वर्ष 2020 में सम्पर्क किया था। एजेंट सचिन के जरिए मुलाकात हुई थी। आरोपितों ने चारबाग के ब्लंट स्कवायर में एक निर्माणाधीन साइट दिखाई। बताया कि 18 महीने में फ्लैट तैयार हो जाएगा। करीब 44 लाख में सौदा तय हुआ। 20 लाख रुपये गुरमीत ने एडवांस दिए। बचे हुए रुपये कब्जा मिलने पर देने थे। इस बीच आरोपितों ने गुरमीत को बुक किया गया फ्लैट दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। यह जानकारी होने पर पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात कर शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ।

ह...