लखनऊ, अप्रैल 27 -- सलखनऊ। निगोहां कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने जमीन देने के बदले साढ़े तीन लाख रुपये लिए थे। बलिया निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह ने एक्मे इंफ्रा से एक प्लॉट बुक कराया था। फर्म का दफ्तर सप्रू मार्ग पर है। जहां सत्येंद्र की मुलाकात फर्म संचालक राहुल श्रीवास्तव से हुई। आरोपित ने किस्तों में प्लॉट देने की बात कही थी। करीब तीन लाख 70 हजार रुपये पीड़ित ने अदा किए थे। इसके बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। सत्येंद्र ने डीएम विशाख.जी से शिकायत की। जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...