लखनऊ, जून 25 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर कोतवाली में महिला ने फ्लैट देने के बदले 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने दो फ्लैट देने की बात कही थी। कानपुर चकेरी निवासी कीर्ति कुरील के भाई की दोस्ती संदीप से थी। जिसके चलते संदीप का छोटा भाई ऋषि भी अक्सर घर आता था। वर्ष 2014 में ऋषि ने घर आकर बताया कि वह पोलार्स इंफ्रा में जुड़ गया है। रियल एस्टेट फर्म का दफ्तर लखनऊ के गोमतीनगर में है। कीर्ति के मुताबिक ऋषि ने बताया था कि उसकी कम्पनी फ्लैट बनाती है। ऋषि की बात सुन कर कीर्ति ने हामी भर दी। इसके बाद रियल एस्टेट फर्म संचालक दिनेश मनीराम, केएस बाजपेई और सुधीर कुमार से बात हुई। जिन्होंने भी कीर्ति को भरोसा दिया। साथ ही टुकड़ों में रुपये लेने को तैयार हो गए। आरोपितों ने 37 लाख 77 हजार रुपये लिए। इसके बाद भी फ्लैट नह...