प्रयागराज, मई 13 -- शांतिपुरम लेबर चौराहे पर स्थित एक रियल एस्टेट दफ्तर का चोरों ने ताला तोड़ दिया। दफ्तर में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। पड़ोसियों की आहट पाकर चोर खाली हाथ भाग निकले। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दफ्तर के मालिक सोरांव निवासी श्यामबाबू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि मंगलवार की सुबह आए तो देखा कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...