लखनऊ, सितम्बर 6 -- मुंबई में फ्लैट दिलाने के नाम पर खुद को बिल्डर बताने वाले भाइयों ने रियल एस्टेट कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। फ्लैट न मिलने पर कारोबारी ने जब रुपयों की मांग की तो उसे धमकी दी गई। पीड़ित कारोबारी ने जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद आरोपी भाइयों समेत गिरोह में शामिल कुछ अज्ञात के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। लूलू मॉल के पास मिलेनियम पैलेस निवासी कृष्ण कुमार पांडेय रियल एस्टेट कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि वह मुंबई में फ्लैट लेना चाहते थे। इस तीन साल पहले उनकी मुलाकात मोहम्मद आलम और उनके भाई अख्तर से हुई। अख्तर त्रिवेणीनगर में रहते हैं। दोनों ने बताया कि मुंबई में उनका कार्निवाल ग्रोवेल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रीयल एस्टेट का...