रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, संवाददाता। इंडियन ऑर्थोपेडिक्स एसोसिएशन (आईओए) की ओर से रिम्स में 4-5 अक्तूबर को पीजी टीचिंग कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। नेतृत्व रिम्स के अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ गोविंद कुमार गुप्ता करेंगे। दो दिवसीय ऑर्थोपेडिक्स कोर्स का उद्देश्य स्नातकोत्तर (पीजी) विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और परीक्षा-केंद्रित प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण में छात्रों को व्यावहारिक अनुभव के साथ परीक्षा-उन्मुख ज्ञान दिया जाएगा। कोर्स में शामिल गतिविधियों में इंटरएक्टिव डिस्कशन, केस प्रेजेंटेशन, डेमो लेक्चर, मॉक टेस्ट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...