रांची, अगस्त 27 -- रांची। रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी और परिसर के आसपास बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान नगर निगम ने रिम्स सुरक्षा और बरियातू थाना पुलिस के सहयोग से चलाया गया। कार्रवाई के दौरान इमरजेंसी गेट और अस्पताल परिसर में लगे ठेले, खोमचे, अवैध पार्किंग और अस्थाई दुकानों को हटाया गया। लंबे समय से इन अतिक्रमणों की वजह से एंबुलेंस और मरीजों के वाहनों को अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी होती थी। कई बार आपात स्थिति में मरीजों को जाम और भीड़ का सामना करना पड़ता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...