रांची, नवम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। रिम्स की अव्यवस्था और बढ़ते अतिक्रमण को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद झालसा की टीम ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन व्यापक निरीक्षण किया। टीम परिसर के विभिन्न हिस्सों में पहुंची और वहां की वास्तविक स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण में पाया कि रिम्स की लगभग सात एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है। इस अतिक्रमण में पक्के और कच्चे मकान, अस्थायी दुकानें, धार्मिक स्थल तथा एक पार्क शामिल है, जो अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। कई हिस्सों में सड़क किनारे दुकानों ने जगह घेर ली है। कुछ क्षेत्रों में पक्के मकान बनाकर वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। कई धार्मिक संरचनाएं भी बिना अनुमति के खड़ी कर दी गई हैं, जिसके कारण प्रशासनिक कार्रवाई और अधिक जटिल हो जाती है। अब तक किसी भी अतिक्रमणकारियों पर एफआई...