प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। मादक पदार्थ तस्करी, गैंगस्टर में जेल में बंद आरोपी और उसके साथी को पुलिस 48 घंटे की रिमांड पर लाई। पहले दिन उनकी निशानदेही पर लाखों रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया। दूसरे दिन पूछताछ तक ही मामला सिमटा रहा। तीसरे दिन सुबह दोनों को न्यायालय रवाना किया। न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेजा। मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर गांव निवासी राजेश मिश्र मादक पदार्थ की तस्करी गैंगस्टर समेत 19 मुकदमें का आरोपी है और जिला जेल में निरुद्ध है। मामले की विवेचना कर रहे कुंडा के क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह शनिवार को राजेश मिश्र उसके साथी दीपक मिश्र को 48 घंटे की रिमांड पर लाए। शनिवार को दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग ठिकाने से गांजा, भांग, स्मैक, एमडी समेत करीब 82 लाख का मादक पदार्थ ब...