झांसी, जनवरी 5 -- सोमवार को सर्दीली हवाओं व 5.4 डिग्री सेंटीग्रेट में शहर का पारा हाई रहा। लूट-डकैती, रंगदारी मामले में पुलिस को चकमा दे गुजरे साल 18 दिसंबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को कोतवाली मोंठ थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया। पूछताछ के बाद तय समय पर उन्हें जेल में दाखिल कराया गया। करीब 10.10 बजे जेल से उन्हें सीधे कस्बा मोंठ में उनके पैतृक गांव बुढ़ावली पहुंची। मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रिय, कोतवाली मोंठ थाना प्रभारी प्रभारी राजेश पाल सिंह, चिरगांव थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी साथ रहे। बीते साल 20 नवंबर को प्रेम सिंह द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें सबसे पहले गांव बुढ़ावली ले जाया गया। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। घर अंदर-बाहर ...