गिरडीह, जनवरी 20 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेश पर अदालत में सरेंडर करने वाले एक विचाराधीन बंदी को मुफस्सिल पुलिस द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। पूछताछ पूरी होने के बाद सोमवार को पुलिस ने उक्त विचाराधीन बंदी को वापस गिरिडीह केंद्रीय कारा भेज दिया। मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयमारा निवासी त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा पिता राम प्रसाद राम को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है। त्रिपुरारी मुफस्सिल थाना कांड संख्या 380/24 का प्राथमिकी अभियुक्त है। यह मामला दुमका की एक महिला के गायब होने से संबंधित है। इस मामले की प्राथमिकी गायब महिला नेहा यादव के भाई आशीष यादव की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई है। त्रिपुरारी पर नेहा यादव को अपहरण कर गायब करने का आरोप है। गायब नेहा राजस्थान के उदयपुर में त्रिपुरारी के स...