मोतिहारी, जुलाई 20 -- मोतिहारी। साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार को दो साइबर फ्रॉडों को कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस रिमांड पर लिए गएसाइबर फ्रॉडों में रघुनाथपुर मोहल्ला के राजकिशोर राम व सुगौली थाना क्षेत्र के छपरा बहास निवासी अभिनेष कुमार है। रिमांड पर लिए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस दबिश पर कोर्ट में उक्त दोनों बदमाशों ने सरेंडर किया था। जिसके बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की गई थी। साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर राजकिशोर राम व अभिनेष कुमार को रिमांड पर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...