मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा साइक्लोन का असर मैनपुरी में भी पहुंच गया। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छा गए। अपराह्न ढाई बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। रिमझिम बारिश से हल्की ठंडक बढ़ गई। सड़कों पर चल रहे लोग भीगने से बचते दिखे। उधर बारिश होने से खलिहानों में अधिक प्रभाव तो नहीं पड़ा मगर अधिक बारिश होने पर आलू की फसल और धान की फसल में भारी नुकसान का आकलन किसान लगाने लगे हैं। सोमवार को जनपद का मौसम सुबह से ही करवट ले गया। लोग नींद से जागे तो उनका सामना आसमान में छाए बादलों से हुआ। किसान इन दिनों आलू की बुवाई और धान की कटाई-मढ़ाई में जुटा हुआ है। सोमवार को आसमान में बादल छाए तो किसानों के चेहरों पर चिंताओं की लकीरें छा गईं। जिन किसानों ने खेतों में आलू की बुवाई कर दी है उन किसानों को अधिक बारिश होने पर आलू सड़न...