गाजीपुर, जून 4 -- गाजीपुर। जिले ग्रामीण क्षेत्रों मंगलवार को तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुआ। इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। सुबह से आसमान में बादलों की अवाजाही लगी रही। शाम होते होते सेवराई, दिलदारनगर, जमानियां सहित अन्य क्षेत्र में रिमझिम बारिश हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री पर मना रहा। दिलदारनगर क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर बाद अचानक बारिश हुई। इससे जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ हो गया। बारिस से आमजन को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल उठे। दोपहर में अचानक मौसम ने करवट लिया और तेज बारिश से आमजन को गर्मी से काफी राहत मिला। सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ से आवागमन में लोगों कों परेशानी हुई। बारिस से जहां बाजारों में दूर दराज से आने वाले लोग जल्दी अपने अपने घर को चले गए, जिससे बाजारों में सन्...