मुरादाबाद, जुलाई 21 -- सोमवार तड़के से सुबह तक हुई रिमझिम बारिश ने शहरवासियों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई। हल्की बारिश के बाद दिन में धूप नहीं निकली जिसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। मुरादाबाद में सावन के महीने में रविवार को दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक था। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया था, लेकिन, कहीं हल्की बारिश तो कहीं बूंदाबांदी ही हुई। जीआईसी स्थित राजकीय मौसम वेधशाला पर सिर्फ दो मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड हुई। हालांकि, इस बारिश की वजह से तापमान घटने से जबरदस्त उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान 26...